मुजफ्फरपुर, सितम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चंद्रग्रहण लगने से नौ घंटे पूर्व सूतक लगने से रविवार दोपहर एक बजे बाबा गरीबनाथ मंदिर का पट बंद हो गया, जो 15 घंटे बाद सोमवार की सुबह चार बजे खुला। पट बंद करने से पहले बाबा गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बाबा गरीबनाथ जी का महाशृंगार पूजन कर उनकी आरती की। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। पंडित पाठक ने बताया कि चंद्रग्रहण रात 9:57 बजे से रात 01:26 तक रहा। चंद्रग्रहण लगने से नौ घंटे पूर्व सूतक लगने से मंदिर का पट बंद कर दिया गया है। तड़के मंदिर की धुलाई व शृंगार पूजन व आरती के बाद ही श्रद्धालु दर्शन-पूजन शुरू कर सके। चंद्रग्रहण के कारण शहर के सभी मंदिरों का पट बंद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...