कटिहार, सितम्बर 8 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भाद्रपद पूर्णिमा की पावन तिथि पर लगने वाले चंद्र ग्रहण ने पूरे जिले में धार्मिक वातावरण को बदल दिया। रविवार दोपहर 12:30 बजे से ही शहर और गांव के मंदिरों के पट बंद कर दिए गए। जिन मंदिरों में रोज़ आरती और घंटियों की गूंज रहती थी, वहां अब सन्नाटा पसरा रहा। श्रद्धालुओं की आंखें दरवाज़ों पर टिकी रहीं, लेकिन दर्शन का सुख सोमवार को ही मिलेगा। आचार्य अंजनी कुमार ठाकुर ने बताया कि चंद्र ग्रहण रविवार रात 9:57 बजे से शुरू होगा और इसका मोक्ष सोमवार की भोर 1:27 बजे होगा। मान्यता है कि ग्रहण लगने से कुछ घंटे पहले ही देवालयों के पट बंद कर दिए जाते हैं, ताकि देवमूर्ति पर ग्रहण का असर न पड़े। ग्रहण मोक्ष के बाद ही मंदिरों का शुद्धिकरण और पुनः पूजा-अर्चना का क्रम शुरू होता है। मंदिरों का पट बंद होने से भक...