रामगढ़, दिसम्बर 16 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी नयामोड़ सड़क में नापो के समीप सोमवार को हाईवा के धक्का लगने से निखिल भुइयां नामक युवक की घटना स्थल पर मौत होने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। इसके बाद पुलिस प्रशासन के आश्वासन पर ग्रामीणों ने दूसरे दिन मंगलवार को सुबह 11 बजे सड़क जाम हटाया। सोमवार को दोपहर 12 बजे से दूसरे दिन मंगलवार 11 बजे तक सड़क जाम होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालाकि डाड़ी अंचलाधिकारी केके वर्मा और गिद्दी थाना के ऑफिसर पुलिस बल के साथ दुर्घटना के बाद से ही दुर्घटना स्थल पर मौजुद थे और सड़क जाम हटाने के लिए प्रयास कर रहे थे। पर सोमवार को सड़क जाम करने वाले ग्रामीण सड़क जाम नहीं हटाया। इसके बाद अंचलाधिकारी दूसरे दिन मंगलवार को फिर दुर्घटना स्थल पर वार्ता करने पहुंचे और वार्ता किए तब जाकर ग्रामी...