रामपुर, अगस्त 4 -- गुरुद्वारे के ग्रंथी को पीटकर घायल किए जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के गांव रसूल निवासी लवप्रीत सिंह ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की थी। उसका कहना था कि उनके पिता बोहड़ सिंह गांव रठौड़ा के एक गुरुद्वारे में ग्रंथी हैं। बीती 16 जुलाई को उनकी गांव में रहने वाले बलदेव सिंह, केहर सिंह, गुरमीत सिंह और बिशन सिंह से घर बनाने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद की चलते चारों व्यक्तियों ने उनके पिता को गांव कोठा जागीर के पास घेर लिया और पीटकर घायल कर दिया था। बाद में उन्हें इलाज हेतु उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां अभी भी वह उपचाराधीन हैं। आरोप लगाया कि कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं ...