लखीमपुरखीरी, नवम्बर 11 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। ग्राम पंचायत पिपरा के मजरा ग्रंट लंदनपुर में बुद्ध विहार सेवा समिति द्वारा पांच दिवसीय भगवान बुद्ध लीला का आयोजन किया जा रहा है। इस बुद्ध लीला का नाट्य मंचन प्रसिद्ध नाटककार मित्रा दिसतापुर द्वारा किया जा रहा है। आयोजन के संस्थापक एवं अध्यक्ष राजेश गौतम हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक अमन गिरी ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर किया। नाटककार मित्रा दिसतापुर के निर्देशन में कलाकारों ने बौद्ध विचारधारा पर आधारित लोक नृत्य और गायन की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इन कलात्मक कार्यक्रमों में संस्कृति, मित्रता और करुणा का संदेश दिया गया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर बुद्ध विहार समिति के पदाधिकारी, भगवान बुद्ध के अनुयायी तथा आसपास के ग्रामों स...