लखीमपुरखीरी, सितम्बर 15 -- फूलबेहड़, संवाददाता। शारदा नदी का कटान दिन पर दिन ग्रामीणों पर कहर बनकर टूट रहा है। रविवार को तीन और घर नदी में समा गए। जिन लोगों के घर नदी के निशाने पर हैं वह लोग सामान भरकर दूसरी जगहों पर पलायन कर रहे हैं। ग्रामीणों में कटान को लेकर दहशत का माहौल है। कटान पीड़ित बांध पर झोपड़ी डालकर रहने को मजबूर हैं। निघासन तहसील के ग्रंट नं 12 में शारदा नदी की लहरें घरों को निशाना बना रही हैं। अब तक करीब 17 घर व गांव का रास्ता काटने के बाद भी नदी शांत नहीं हुई है। रविवार को भल्लर, राजमदुलारी, शिवकुमार के घर नदी के आगोश में समा गए हैं। गांव में हो रहे कटान से ग्रामीणों में दहशत है। नदी के निशाने पर जिन लोगों के घर हैं, वे लोग अपना सामान निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पंहुचा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पता नहीं उनका घर कब कट...