लखीमपुरखीरी, सितम्बर 16 -- फूलबेहड़, संवाददाता। ग्रंट नं. 12 में शारदा नदी का कटान तेजी से हो रहा है। अब तक नदी 70 से ज्यादा घरों को उजाड़ चुकी है। गांव में बराबर कटान हो रहा है। मंगलवार को कटान से दो लोगों के आंशिक मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं। इन घरों के नीचे नदी कटान कर रही है किसी भी समय यह घर नदी में समा सकते हैं। इन घरों से लोगों ने सामान बाहर निकाल लिया है। सड़कों, चकरोडों के किनारे लोग जिन्दगी काट रहे हैं। तहसील निघासन के ग्रन्ट नं 12 गांव का वजूद मिटाने पर तुली है शारदा नदी। गांव के पास लगातार नदी कटान कर रही है। तमाम फसलों समेत भूमि के अलावा 70 से ज्यादा घरों को निगलने के बाद भी नदी ने अपना रुख नहीं बदला है। गांव में अफरातफरी तफरी मची है। लोग कटान के डर से सामान सुरक्षित करने में जुटे हैं। मंगलवार को नदी कटान करती हुई रामप्यारी व...