लखीमपुरखीरी, सितम्बर 24 -- इलाके में शारदा नदी कहर ढा रही है। ग्रंट नं. 12 में कटान कर रही नदी लोगों को बेघर कर रही है। गांव में हो रहे कटान से लोग दहशत में हैं और अपना सामान घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं। बुधवार को झोपड़ी वाले आठ घर नदी में समा गये हैं। गांव में नदी को कटान करते दो महीने से ज्यादा समय हो गया लेकिन कटान रोकने के कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए। तहसील निघासन के ग्रंट नं 12 गांव में शारदा नदी तबाही मचा रही है। गांव में दो महीने से नदी कटान कर रह है। गांव के दो मंदिर नदी की धारा में समा चुके हैं। उधर नदी कटान में जंगल का भी काफी हिस्सा नदी में समा चुका है। इसमे सैकड़ों पेड़ नदी अपने साथ बहा ले गयी है। गांव के बीच में निकला मुख्य रास्ता कट जाने से लोगों को निकलने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बु...