लखीमपुरखीरी, अगस्त 7 -- इलाके में हो रही बारिश व बनबसा बैराज से छोड़े गए पानी से नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इससे कटान का खतरा बढ़ रहा है। नदी ग्रन्ट नं 12 में कटान कर रही है। मंगलवार एक घर नदी में समा चुका है। जबकि तीन घर कटान के निशाने पर हैं। लोग अपना सामान सुरक्षित स्थानों पर पंहुचा रहे हैं। मंदिर व गांव को कटान से बचाने के लिए सिंचाई विभाग काम करवा रहा है, लेकिन विभाग की सारी कवायद फेल नजर आ रही है। निघासन तहसील के ग्रंट नं 12 गांव में इस बार फिर नदी कटान कर रही रही है। मंगलवार को एक घर नदी के आगोश में समा चुका है। जबकि गोकरन,सिंहने व लालता के घर कटान के निशाने पर हैं। यह लोग अपना सामान सुरक्षित करने में जुटे हैं। हालांकि सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्य से ग्रामीणों को राहत है। मंदिर के पास कटान रोकने की भी सिंचाई विभाग क...