लखीमपुरखीरी, अगस्त 13 -- शारदा नदी का कटान रुक नहीं रहा है। एक-एक कर घर नदी में समाते जा रहे हैं। ग्रंट नं 12 में एक घर और नदी के कटान में समा गया है। जबकि दो लोगों के घर कटान की कगार पर हैं। पीड़ितों ने अपना सामान घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। कटान रोकने के विभाग के सभी इंतजाम बेकार साबित हो रहे हैं। तहसील निघासन के ग्रंट नं 12 में शारदा नदी बीते कई दिनों से कटान कर रही है। गांव में हो रहे कटान से ग्रामीण परेशान हैं। रात कमलेश का घर नदी के आगोश में समा गया। जबकि दो लोगों के घर कटान के निशाने पर हैं। कमलेश परिवार सहित खुले आसमान के नीचे जीवन यापन कर रहा है। कटान पीड़ितों का कहना है जब तक घर बनाने के लिए कहीं जगह नहीं मिलती तब तक बांध पर झोपड़ी बनाकर रहेंगे। लेखपाल ने कटान पीड़ितों का सर्वे किया है। ग्रामीणों का कहना है ...