सीवान, सितम्बर 5 -- सिसवन। प्रखंड के ग्यासपुर पंचायत में राजस्व महा अभियान के तहत गुरुवार को शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और अपने राजस्व संबंधी समस्याओं के लिए आवेदन किया। शिविर में दाखिल-खारिज, जमाबंदी सुधार, जमाबंदी आनलाइन करने जैसे मामलों के लिए आवेदन किया गया। सीओ पंकज कुमार ने बताया कि शिविर में लगभग 80 आवेदन आये। मौके पर राजस्व कर्मचारी राजा कुमार, मधुकर कुमार सहित कई अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...