सीवान, सितम्बर 22 -- सिसवन, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में रविवार की सुबह स्थानीय पुलिस व पटना एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से लोजपा रा के नेता रईस खान के घर पर छापेमारी की। इस दौरान मौके पर कई थानों की पुलिस भी मौजूद रही। छापेमारी का नेतृत्व डीआईजी निलेश कुमार कर रहे थे। बताया गया कि भारी संख्या में पुलिस बल तैनाती के पीछे कई कारण था। पूर्व में भी ग्यासपुर गांव में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला कर दिया था और इस घटना में एक जवान की मौत हो गयी थी। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस को पहले से ही सूचना थी कि रईस खान के घर पर हथियार जमा किया जा रहा है। ग्यासपुर गांव में छापेमारी के दौरान भारी संख्या में पुलिस की टीम रईस खान के घर पर पहुंची और छापेमारी शुरू की। एक-एक स्थल को बारीकी से खंगाला गया। इस दौरान कई हथियार, गोल...