मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- पारू। ग्यासपुर गांव में गुरुवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने आलोक कुमार गुप्ता के घर पर फायरिंग की। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। घटनास्थल से पांच खोखा बरामद होने की चर्चा है। आलोक गुप्ता ने पुलिस को बताया कि घर के सपरिवार खाना खाकर सो रहे थे। रात करीब 11:40 बजे असामाजिक तत्वों ने घर पर फायरिंग की। शोर मचाने पर भागने के दौरान असामाजिक तत्वों ने बोला कि एक लाख रुपये एक माह के अंदर पहुंचा दो नहीं तो जान से मार दूंगा। मामले को लेकर आलोक ने गांव के ही एक व्यक्ति को नामजद समेत दो लोगों के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। उधर, थानेदार चंदन कुमार ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...