सीवान, जनवरी 31 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के ग्यासपुर गांव के नजदीक बहने वाली सरयू नदी में बे मौसम कटाव से जहां लोगों में हड़कंप मच गया है। वहीं सरयू नदी में हो रहे तेजी से कटाव के कारण कृषि योग्य भूमि और उसमें लगी फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों को चिंता इस बात की है कि नदी द्वारा किए जा रहे कटाव से बाढ़ के दिनों में आसपास के गांव पर और भी खतरा बढ़ जाएगा। नदी जिन जगह पर कटाव कर रही है। वह वहां की मिट्टी काफी मजबूत और उपजाऊ है। उसके नदी में बह जाने से कटाव से होने वाले बचाव का कोई रास्ता नहीं बच जाएगा। जिससे ग्यासपुर, बलुआ, खडौली समेत कई गांव पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगेगा। किसान दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह से मौसमी फलों के खेती में जुट जाते है। जबकि उनके द्वारा तरबूज, खरबूज, ककड़ी, खीरा, लौकी, सकरकंदी जैसे मौसमी फ...