आगरा, नवम्बर 28 -- वार्ड संख्या 6 में जलभराव की समस्या अब जल्द खत्म होने जा रही है। नगर निगम ने हाथी गेट से राजीव सिनेमा मोड़ तक लगभग 380 फीट लंबा नाला निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। करीब 45 लाख रुपये की लागत से बन रहा यह नाला ग्यासपुर और आसपास की आधा दर्जन बस्तियों के लोगों को जलभराव से मुक्ति दिलाएगा। रेलवे ने नाला बंद कर दिया था। इससे पूरे क्षेत्र में बरसात के दौरान पानी भरने की समस्या गंभीर हो गई थी। इसके समाधान के लिए नये नाले का निर्माण कराया जा रहा है। नया नाला मोक्षधाम के पास पुष्पांजलि नाले से जोड़ा जाएगा, जिससे पानी की निकासी निर्बाध रूप से हो सकेगी। अधिशासी अभियंता अरविंद श्रीवास्तव ने बताया नाले की चौड़ाई ढाई फीट और गहराई लगभग चार फीट रखी गई है। कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है, ताकि वर्ष के अंत तक निर्माण पूरा कर लिया जाए। इससे ...