लातेहार, जून 10 -- लातेहार, संवाददाता। लातेहार जिप के अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सभी सदस्यों नें राज्य की ग्रामीण विकास विभाग पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह से उनके रांची स्थित आवास मे जाकर मुलाक़ात करते हुए अपनी ग्यारह सूत्री मांगों क़ो लेकर सोमवार क़ो मांग पत्र सौंपा गया। अपनी मांग क़ो लेकर अध्यक्ष पूनम देवी के नेतित्व में सदस्यों नें बताया कि लातेहार जिले मे पूर्ण रूप से उप विकास आयुक्त के पदस्थापना नहीं होने के कारण जिला परिषद की कार्य व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित है। मांग पत्र के माध्यम से सदस्य के मान सम्मान की रक्षा करने और पूर्ण अधिकार दिलाने, जिला परिषद के दो वर्ष के लंबित योजना आवंटन जारी करने, सभी प्रखंड मे डाक बंगला क़ो लेकर रुकी प्रकिया पूरा कराने, डीआरडीए क़ो पूर्ण रूप से विलय करने, नियमित बैठक कराने, लम्बे समय से जमे जिला परिषद ...