फरीदाबाद, जून 2 -- फरीदाबाद, संवाददाता। साइबर अपराध थाना सेंट्रल की टीम ने ऑनलाइन स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में से एक का सॉफ्टवेयर बनाने का कार्यालय है। पुलिस के मुताबिक, साइबर थाना सेंट्रल में फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि जिसमें आरोप लगाया कि उसे इंस्टाग्राम पर स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग से संबंधित एक विज्ञापन देखा था। जिस पर उसने डिटेल भरी तो ठगों ने व्हाट्सऐप के माध्यम से उससे संपर्क किया। उन्होंने ट्रेडिंग विशेषज्ञ होने का दावा कर निवेश करने के लिए कहा। उसने उनकी बातों में आकर 11 लाख 48 हजार रुपये उनके द्वारा बताए गए बैंक खातों में जमा कर दिए। जब उसने पैसे निकालने चाहे तो उसको व्हाट्सऐप पर ब्लॉक कर दिया गया। शिकायत मिलने पर साइबर अपराध थाना सेंट्रल ने ...