भदोही, नवम्बर 30 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। एचआईवी से पीड़ित मरीजों में इजाफा होता जा रहा है। स्वास्थ विभाग आंकड़ों के मुताबिक 11 माह में कुल 5848 संदिग्ध रोगियों का एचआईवी जांच हुआ जिसमें 73 की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इसमें 40 पुरुष तो 33 महिलाएं एचआईवी रोग से पीड़ित हैं। नौ ऐसे मरीज मिले हैं जो एचआईवी संग टीबी रोग से भी पीड़ित हैं। इन मरीजों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहतर इलाज किया जा जा रहा है। बीमारी से बचाव के प्रति स्वास्थ विभाग द्वारा जागरूक किया जा रहा है। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में एचआईवी विभाग में आए मरीजों का काउंसिलिंग कर उचित इलाज किया जा राह है। जिला अस्पताल में इन दिनों 943 रोगियों का उपचार चल रहा है। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल के परामर्शदाता डा. फुजैल ने बताया कि जिले में इन दिनों कुल 943 मरीजों का उपचार चल रहा है। 11 मा...