फरीदाबाद, दिसम्बर 2 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस ने विभिन्न मामलों में मोस्ट वांटेड घोषित 14 बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।पुलिस ने यह कार्रवाई बीते 11 माह में की है। पुलिस का दावा है कि बाकी मोस्ट वांटेड भी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। पुलिस को साइबर अपराध, मादक पदार्थों की तस्करी, लूट, चोरी, हत्या, हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी और रंगदारी के मामलों में 14 मोस्ट वांटेड बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने हत्या के मामले में तीन, हत्या के प्रयास के मामले में चार, धोखाधड़ी के मामले में एक, रंगदारी के मामले में दो, चोरी-लूट की वारदातों में तीन और मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में एक मोस्टवांटेड को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुप...