मेरठ, जून 13 -- पुलिस लाइन में तैयार हो रही 11 मंजिला बैरकों का काम पूरा हो गया है। 16 जून से पहले इन बैरकों को यूपी आवास निगम पुलिस विभाग को हैंड ओवर कर देगा ताकि जॉइनिंग ट्रेनिंग सेंटर के रूप में इसका प्रयोग किया जा सके। एक महीना यहां प्रशिक्षण होगा, इसके बाद प्रशिक्षण पाने वाले रिक्रूट अलग-अलग जनपदों में मुख्य ट्रेनिंग के लिए रवाना हो जाएंगे। पुलिस लाइन में वर्ष 2022 में पुलिसकर्मियों के लिए 'ग्राउंड प्लस 11 मंजिला बैरक का निर्माण कार्य शुरु हुआ। बिल्डिंग तैयार होने में लगभग तीन साल का समय लग गया। पिछले दिनों हैंड ओवर की प्रक्रिया शुरु हुई लेकिन ओवरहैड टैंक में खामी के चलते बीच में ही रोक देनी पड़ी। दरअसल, ओवरहैड टैंक लीक होने के कारण नीचे के तलों पर सीलन फैलने लगी थी। यूपी आवास निगम के अफसरों को अवगत कराया गया, जिसके बाद वह भी खामी को...