भभुआ, जुलाई 13 -- पेज तीन की खबर ग्यारह पुड़िया गांजा के साथ पान दुकानदार गिरफ्तार गुप्त सूचना पर दो पान की गुमटी में पुलिस अफसरो ने गहन जांच पड़ताल एसडीपीओ के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष के साथ जवानो ने की छापेमारी भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के कचहरी मुख्य सड़क पर स्टेडियम मुख्य गेट के पास शनिवार की रात गुमटी में छापेमारी कर ग्यारह पुड़िया गांजा के साथ पान दुकान को को गिरफ्तार किया गया। गुप्त सूचना पर एसडीपीओ शिव शंकर कुमार के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के साथ गए पुलिस अफसर व जवानो ने दो पान की गुमटी में छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस अफसरो ने पप्पु पान दुकान की गुमटी से ग्यारह पुड़िया गांजा बरामद किया गया। जबकि दुसरे पान दुकान से कोई भी आपर्तिजनक सामान नही बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पान दुकानदार ...