एटा, अक्टूबर 9 -- पीसीएस, एसीएफ, आरएफओ (प्री) परीक्षा 2025 का आयोजन 12 अक्तूबर को दो पालियों में 11 केन्द्रों पर होगा। जनपद में परीक्षा आयोजन के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 11 परीक्षा केन्द्रों निर्धारित किए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि 12 अक्तूबर को दो पालियों में आयोजित होने वाली पीसीएफ परीक्षा के लिए जनपद में आठ परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जहां पर 4536 पंजीकृत परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि जनपद में राजकीय इंटर कालेज एटा, शांतिनगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज एटा, जीटी रोड स्थित श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज एटा, निधौली रोड स्थित अविनाशी सहाय आर्य इंटर कालेज एटा, आगरा रोड स्थित क्रिश्चियन एग्रीकल्चर इंटर कालेज एटा, सहावर रोड स्थित रोहनलाल चतुर्वेदी सर्वोदय इंटर कालेज एटा, गांधी मार्केट स्थ...