कन्नौज, दिसम्बर 13 -- कन्नौज। नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए ग्यारह केंद्रों पर शनिवार की सीसीटीवी की कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा देने के लिए पहुंचे छात्रों की मुख्य गेट में तलाशी के बाद प्रवेश दिया गया। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री व एसपी विनोद कुमार ने केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। शहर के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल, कन्नौज पब्लिक स्कूल, महेंद्र नीलम जनता इंटर कालेज, एके रहमानिया इंटर कालेज तिर्वा, सरदार पटेल इंटर कालेज कचाटीपुर, जेपीएस पब्लिक स्कूल, सेंट पाल स्कूल, जेपी अकादमी गुरसहायगंज, आशा देवी इंटर कालेज, कन्हैयालाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज को सेंटर बनाया गया। नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए 4513 छात्रों ने आवेदन किया। 2554 छात्र परीक्षा ...