कानपुर, फरवरी 2 -- पुखरायां,संवाददाता। कस्बे में तीन दिवसीय 11 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गईं। इसमें पीले वस्त्र पहनकर मंगलगीत गाती हुई महिलाएं शामिल हुईं। जबकि युवाओं के जयकारों से माहौल भक्तिमय बना। पुखरायां कस्बे में तीन दिवसीय 11 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन के पहले दिन कस्बे के त्रिवेदी राइस मिल से वैदिक मंत्रों के साथ पूजन कर भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। इसमें पीले वस्त्र पहनकर प्रभा त्रिवेदी , प्रियंका गुप्ता, राजेश्वरी, राजकुमारी, इंद्रणीय सचान, कमला प्रजापति, शोभा सचान, विमला सचान और ज्ञानेश्वरी आदि महिलाएं सिर पर कलश रखकर मंगलगीत गाती हुई निकलीं। यात्रा मीरपुर, मुख्य मार्ग से बस स्टैण्ड, मंडी मोड़, टाकीज गली मोड,रेलवे स्टेशन तिराहा, बरसाती पुलिया, सुआ बाबा मंदिर होकर वास गायत्री महायज्ञ स...