लोहरदगा, फरवरी 20 -- कैरो, प्रतिनिधि। लोहरदगा कैरो प्रखण्ड मुख्यालय में बने ग्यारह करोड़ की लागत से बना ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना बेकार हो गया है। इस योजना का निर्माण पेयजल स्वच्छता प्रमंडल के द्वारा 2017 में हुआ था। इसमें राइजिंग पाइप लाइन, किलयर वाटर राइजिंग,वितरण पाइप लाईन, सेंट्रीफ्यगल पंप, भीटी पम्प, वास वाटर टैंक, जलमीनार, जल संयोजन, इंटेकवेल सहित विभिन्न सयंत्र का निर्माण हुआ है। इस योजना से कैरो, उतका, विराजपुर, जामुनटोली, सुकुरहट्टू, सिंजो, उमरी गांव के दो हजार घरों में कनेक्शन है। इससे लगभग दस हजार लोगों की प्यास बुझती थी। इस योजना के निर्माण के बाद से लगातार तीन वर्षों तक सुचारू रूप से लोगों के घरों में पानी पंहुचती थी। तीन वर्ष सबंधित ठेकेदार के द्वारा इसकी देख- रेख हो रही थी। इसके बाद जब इसका हैण्डओवर ग्राम पेयजल स्वच्छता समि...