फरीदाबाद, जुलाई 10 -- पलवल, संवाददाता। गदपुरी थाना के अंतर्गत इलाके में 9वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। दुष्कर्म का आरोपी 11वीं कक्षा में पढ़ता है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जानकारी के अनुसार एक नाबालिग ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह बीती शाम को किसी काम से घर से बाहर गई थी तभी उसे गांव के ही एक युवक ने पकड़ लिया और एक सुनसान जगह ले गया। जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता जब घर देर रात तक भी नहीं पहुंची तो उसे ढूंढा गया। काफी देर बाद जब वह घर पहुंची तो उसने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने मामले में पुलिस को शिकायत दी। जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...