कोडरमा, अगस्त 5 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। श्याम महिला मंडल के तत्वावधान में ग्यारस के पावन अवसर पर भव्य निशान यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरुआत दुर्गा मंदिर से हुई, जहां वैदिक विधि-विधान से पंडित जीवकांत झा द्वारा निशान की पूजा-अर्चना कराई गई। निशान लेकर श्रद्धालु भक्त दुर्गा मंदिर से स्टेशन रोड, अड्डी बांग्ला होते हुए श्याम मंदिर तक नाचते-गाते पहुंचे। एक सुसज्जित वाहन में बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया, जिसकी एक झलक पाने को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। यात्रा के दौरान भक्तों ने हाजिरी लिखवाता हूं हर ग्यारस को, तनख्वाह मिलती है बारस में.....हारा हूं बाबा, पर तुझ पर भरोसा है.., मेरा दिल यह कहता है... जैसे भजन प्रस्तुत कर भक्तों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। महिलाओं और युवतियों ने विशेष रूप से इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवस...