कानपुर, अक्टूबर 30 -- कानपुर वरिष्ठ संवाददाता कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने गुरुवार को गोपाष्टमी के अवसर पर गौ माता का पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि गौ हत्या हमारे धर्म, हमारी संस्कृति और हमारी मानवता के विरुद्ध है। हर व्यक्ति गाय की रक्षा के लिए आगे आना होगा। जब हम सच्चे मन से धर्म का पालन करेंगे, तभी भारत एक सशक्त हिंदू राष्ट्र के रूप में उभर सकेगा। मोतीझील ग्राउंड पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन कथा वाचक ने कहा कि गौमाता में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास माना जाता है। गोपाष्टमी के दिन गौ माता की पूजा करने से सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिससे घर में सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। देवकी नंदन महाराज ने कहा कि भारत जैसे पवित्र देश में, जहां गाय को माता कहा जाता है, वहीं सबसे ...