गया, अगस्त 5 -- भगवान विष्णु और मां मंगला की नगरी में गौ हत्या रोकने और गौ- कत्लखानों को पूरी तरह से प्रतिबंधित कराने को लेकर शहर में मंगलवार से हस्ताक्षर अभियान शुरू हुआ। शहर के आजाद पार्क गोलपत्थर के पास अभियान चलाया गया। दानवीर भामाशाह प्रगति एजुकेशनल शिक्षण संस्थान व रूद्र सेवा के बैनर तले अभियान में करीब नौ सौ लोगों ने गौ माता की रक्षा के लिए हस्ताक्षर किए। संस्थान के सचिव संजीत कुमार साहू के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। संजीत साहू ने बताया कि मंगलवार को एक दिवसीय अभियान चला। इसके बाद सात दिवसीय हस्ताक्षर अभियान की योजना है। इस मौके पर संगीता सिंह, ज्योति खंडेवाला, सत्येंद्र कुमार साहू, अजय कुमार पटेल, राजू कुमार, अंकित व सौरभ कुमार पांडे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...