मिर्जापुर, फरवरी 2 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। हलिया कस्बे के हनुमान मंदिर के पीछे स्थित पंचायत भवन पर रविवार को आयोजित गौ पर्यावरण एवं अध्यात्म चेतना पदयात्रा में संत आनंद गोपाल ने गौ सेवा के लाभों पर प्रकाश डाला। बताया कि गौ माता की सेवा से न केवल अनेक शारीरिक बीमारियों से छुटकारा मिलता है, बल्कि घर बैठे 33 कोटि देवताओं की पूजा का फल भी प्राप्त होता है। स्वामीजी ने बताया कि गौ सेवा से मंदिर और अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं होती, क्योंकि इससे हर प्रकार की बाधाएं और रोग दूर होते हैं। गाय के गोमूत्र को छानकर पीने और गाय के छाछ और दूध का सेवन करने से शरीर में कोई भी बीमारी नहीं होती। साथ ही घर, दुकान, ऑफिस और फैक्ट्री में जल छिड़कने से वास्तु दोष भी समाप्त हो जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...