अररिया, अगस्त 14 -- डोर-टू-डोर 'रोटी रथ सेवा का हुआ शुभारंभ हर घर की पहली रोटी पहुंचेगी गौशाला फारबिसगंज, एक संवाददाता। भारतीय संस्कृति में घर की पहली रोटी गौ माता को अर्पित करने की परंपरा को जीवंत रखते हुए मारवाड़ी युवा मंच की फारबिसगंज शाखा द्वारा 'रोटी रथ सेवा का शुभारंभ किया गया। इस अनोखी पहल का उद्घाटन प्रांतीय अध्यक्ष अश्विनी खाटोर ने रथ का अनावरण कर किया। 'रोटी रथ सेवा का मुख्य उद्देश्य नगरवासियों के घर की पहली रोटी को संग्रहित कर प्रतिदिन गौशाला तक पहुँचाना है, ताकि गौ माताओं को ताज़ा एवं स्नेहभरी रोटियां मिल सकें। यह न केवल परंपरा को जीवंत करता है, बल्कि गौ-सेवा की भावना को भी मजबूत बनाता है। शाखाध्यक्ष गौरव जैन ने जानकारी दी कि यह रथ दिनांक 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से नगर में नियमित रूप से चलना शुरू हो जाएगा। शहरवासी इसमे...