बागपत, अक्टूबर 10 -- बड़ौत मुजफ्फरनगर मार्ग पुसार के निकट टाटा 407 गाड़ी की टक्कर लगने से एक बेसहारा गोवंश की मौत हो गई। शहीद भगत सिंह गौसेवा टीम ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृत गोवंश को गढ्ढा खुदवाकर दबवाया। वहीं गौसेवको ने थानाध्यक्ष से मिलकर कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को दोघट थाने पहुंचे गौसेवकों ने थानाध्यक्ष से मिलकर गाड़ी एवं चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष दोघट सूर्यदीप सिंह ने बताया कि गौसेवकों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...