मुरादाबाद, मई 8 -- विश्व हिंदू महासंघ के गौ रक्षा प्रकोष्ठ ने कांठ तहसील में एकत्र होकर एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन के माध्यम से महासंघ ने भारतीय वायुसेना द्वारा हाल ही में चलाये गये ऑपरेशन सिंदूर पर संतोष व्यक्त करते हुए, इसे देश की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया। उन्होंने सरकार से पाकिस्तान और आतंकवादियों के विरुद्ध और अधिक कठोर तथा निर्णायक कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली की सराहना करते हुए, उनके नेतृत्व को राष्ट्रहित में बताया गया। संगठन ने कहा कि जिस प्रकार वर्तमान सरकार ने आतंकवाद और राष्ट्रविरोधी ताकतों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है, उससे देश की जनता का विश्वास मजबूत हुआ है। सभी ने एकमत से ...