हाथरस, दिसम्बर 11 -- मुरसान, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा मुरसान क्षेत्र के एक गांव में संकल्प ट्रस्ट से जुडे गौ रक्षों ने एक पिल्ले की जान बचाई। जिसमें लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। मुरसान ब्लॉक के उजनेरा गांव में एक पिल्ला कुएं में गिर गया। ग्रामीणों की सूचना पर गौ सेवक शिवम सोनी और उनकी टीम ने चार घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला। उजनेरा गांव में एक पिल्ला एक कुएं में जा गिरा। पिल्ले के कुएं में गिरने के बाद से ही उसकी मां कुएं के आसपास भटक रही थी। रेसक्यू टीम ने कुंए के अंदर पिल्ले की मां को भेजा। उसके बाद पिल्ले की आवाज नहीं आई। रेसक्यू टीम वहां से चल दी। कुछ कदम पहुंचने पर कुंए से पिल्ले की आवाज आना शुरू हुई। फिर उसके बाद रेसक्यू टीम कुंए के पास पहुंची। कुंए में कई सांप भी मौजूद थे। साथ ही कुंआ बंद होने क...