हापुड़, जून 17 -- कोतवाली क्षेत्र के ढबारसी रेलवे फाटक के पास मंगलवार की सुबह गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने मांस से भरा पिकअप पकड़ लिया। इस दौरान चालक और परिचालक मौके से फरार हो गया। कार्यकर्ताओं ने मौके पर पुलिस को बुलाया। जिसके बाद पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर छिजारसी चौकी आ गई। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि चिकित्सकों ने बिना पुलिस के मांस का नमूना भर लिया। जिसके बाद डिप्टी सीएमओ को मौके पर बुलाया गया और दोबारा नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला को भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गौ रक्षा दल के सुमित राणा ने बताया कि गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि हापुड़ से गाजियाबाद मांस से भरा पिकअप जा रहा है। इस दौरान कार्यकर्ता अलग अलग स्थानों पर मांस से भरे पिकअप को पकड़ने के लिए खड़े हो गए। छिजारसी टोल प्लाजा से आगे जाकर...