रुद्रपुर, जून 19 -- रुद्रपुर। गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मदास महाराज के नेतृत्व में लोगों ने एडीएम पंकज उपाध्याय के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि समस्त बेसहारा गौ वंशीय पशुओं को सरकारी गौशाला में भिजवाया जायें। बेसहारा समस्त गौ वंशीय पशुओं की अक्समात मृत्यु होने पर सरकार द्वारा अंत्येष्टि करायी जायें। उन्होंने कहा कि चार धाम की यात्रा के लिए स्थित तीर्थ स्थल पर समस्त पर्यटक के लिए इलैक्ट्रॉनिक ट्राली की व्यवस्था करायें। उन्होंने कहा कि चार धाम के समस्त तीर्थ स्थलों पर पर्यटकों की सुरक्षा व देख रेख की व्यवस्था ठीक से की जायें। ज्ञापन देने वालों में दूधिया बा...