देवरिया, सितम्बर 23 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले में गौ-तस्करी व शराब तस्करी रोकने को पुलिस का स्पेशल अभियान चलेगा। शाम व भोर में अभियान चलाने का एसपी ने निर्देश दिया है। अभियान को लेकर वह पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण भी देंगे। साथ ही यातायात व्यवस्था भी बेहतर की जाएगी। अलीगढ़ से स्थानांतरित होकर आए आईपीएस संजीव सुमन ने रविवार की रात एसपी का कार्यभार ग्रहण कर लिया। सोमवार को पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि वह 2014 बैच के आईपीएस हैं और वह पड़ोसी प्रांत बिहार के रहने वाले हैं। उनकी पढ़ाई बोकारो से पूरी हुई है। वहीं उनके पिता शिक्षक थे। वह आईटी रुड़की से पढ़े हुए हैं। वह बुलंदशहर से अपनी नौकरी शुरू किए। इसके बाद वह आजमगढ़, बागपत में एएसपी, कानपुर में एसपी सिटी, हापुड़, लखनऊ में डीसीपी, लखीमपुर, मुजफ्फरनगर, अलीमगढ़ में ...