हजारीबाग, मई 31 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। गुरुवार की रात हजारीबाग में 4000 क्विंटल नकली पनीर जब्त किया गया है। जिसका बाजार मूल्य 10 लाख रुपए के आसपास है। हजारीबाग में बख्तियारपुर से चलने वाली बरामद पनीर को दो बस बदौनी ट्रेवल्स और तिवारी ट्रैवल में छुपा कर ला रहे थे। जब्त पनीर की गुणवत्ता की जांच कराई जा रही है। पूछताछ और जांच के बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि नकली पनीर में डिटर्जेंट सिंथेटिक दूध यूरिया और ब्लीच जैसे खतरनाक रसायन मिलाए जा रहे हैं। सदर एसडीओ बैधनाथ कामती ने बताया कि हजारीबाग सहित झारखंड में डिमांड के अनुरूप स्थानीय स्तर पर दूध की आवक नहीं होती है। इसी का फायदा उठाकर कालाबाजारी हजारीबाग, कोडरमा ,रामगढ़ और रांची में जहरीला पनीर ग्राहकों के बीच खपाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगवा बायपास टोल टैक्स के पास छापामारी कर नकल...