शाहजहांपुर, मार्च 7 -- गो तस्करी में नामजद निगोही ब्लाक क्षेत्र के तालगांव निवासी सगे दो भाई मुजीब और मुन्ना उर्फ बहरा फरार थे। तिलहर पुलिस ने गुरुवार शाम दोनों को हापुड़ की रेवन मीट फैक्ट्री से गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्तों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस न्यायालय के सामने पेश किया। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि मुन्ना उर्फ बहरा और मुजीब ने बताया कि ग्यारह फरवरी की रात भूरा और भूरा का बहनोई कल्लू प्लेटिना मोटरसाइकिल पर थे। मुन्ना और खेड़ा हमजापुर निवासी तौकीर व मुजीब और अनीस निवासी ईदगाह चौराहा कचहरी के सामने कस्बा व थाना बीसलपुर मुन्ना की स्कार्पियो गाड़ी में थे। तौकीर गाड़ी चला रहा था। सभी लोग पकड़िया गांव के आसपास व सड़क पर घूम रहे छुट्टा गौवंशीय पशुओं को रस्सियों में फंसाकर स्कार्पियो गाड़ी में भर दिया। इसके बाद मुन्ना गाड़ी लेकर बर...