कोडरमा, अगस्त 14 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के तिलोकरी में बुधवार तड़के ग्रामीणों ने गौ तस्करी के संदेह में दो युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 5 बजे कुछ ग्रामीणों ने दो युवकों को एक गाय और एक बछड़े को ले जाते हुए देखा। संदेह होने पर ग्रामीणों ने उन्हें रोका और पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम इम्तिहान अंसारी और इमरान अंसारी, पिता करामात अंसारी, ग्राम इरगोबाद, थाना जयनगर बताया। उन्होंने स्वीकार किया कि वे दलालों के माध्यम से विभिन्न गांवों से गाय खरीदकर इरगोबाद निवासी करामात अंसारी के पास पहुंचाते हैं। गायों को बड़ी संख्या में एकत्र करने के बाद उन्हें कोलकाता भेजा जाता है। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। ग्रामीणों ने इस...