गोरखपुर, जुलाई 3 -- भर्रोह, हिन्दुस्तान संवाद। गोला थाना क्षेत्र के बड़ैला निवासी रवि पांडेय, विशाल पांडेय व रवि प्रताप पांडेय ने डीएम व एसएसपी को पत्र देकर गोतस्करी की शिकायत करने पर आरोपियों द्वारा फर्जी मुकदमें में फंसाने व जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है। पीड़ितों ने पत्र के माध्यम से बताया कि गांव की गोशाला में कुछ समय पूर्व तक लगभग तीन सौ छुट्टा व बेसहारा पशु थे लेकिन अब केवल 84 रह गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि संरक्षकों ने गाय व बछड़ों का आर्थिक लाभ लेकर तस्करी कर दिया है। इसकी शिकायत एसडीएम गोला से की गई थी। लेकिन कोई कार्यवाही न होने से आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। वे अब फर्जी मुकदमें में फंसाने व हत्या करने की धमकी दे रहे हैं। आरोपी काफी मनबढ़ व गोलबंद किस्म के लोग...