औरंगाबाद, अगस्त 19 -- समग्र भैंस पालन योजना और देसी गौ पालन प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों के चयन हेतु साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी गई है। जिला गव्य विकास पदाधिकारी पंकज पासवान ने बताया कि समग्र भैंस पालन योजना के आवेदकों का साक्षात्कार 21 अगस्त को और देसी गौ पालन प्रोत्साहन योजना के आवेदकों का साक्षात्कार 22 अगस्त को लिया जाएगा। साक्षात्कार का आयोजन सुबह 10 बजे से सदर प्रखंड स्थित जिला गव्य विकास कार्यालय में होगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त आवेदकों, दूध समिति से जुड़े लोगों एवं जीविका समूह के सदस्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। साक्षात्कार के समय आवेदकों को अपने आवेदन पत्र के साथ संलग्न सभी कागजात की मूल प्रति और उनकी दो-दो छायाप्रति प्रस्तुत करनी होगी। इसके अलावा बैंक स्टेटमेंट और यदि जमीन उनके नाम से नहीं है तो वंशावली प्रमाण...