हापुड़, फरवरी 8 -- मोहल्ला बजरंगपुरी में स्थित गौ आश्रय की जमीन के चारों तरफ कॉलोनाइजरों ने चार दिवारी करके प्लाटिंग कर दी। जिससे गौ आश्रय स्थल तक जाने वाला मार्ग बंद हो गया। नगर पालिका के अधिकारी प्लॉटिंग को अवैध घोषित करने की तैयारी में जुट गई है। मोहल्ला बजरंग पुरी में नगर पालिका की चार हजार पांच सौ 27 वर्ग मीटर जमीन है। नगर पालिका ने पूर्व में सूबे के मुख्यमंत्री को कान्हा उपवन योजना के तहत प्रस्ताव भेज चुकी है। जिसके बाद नगर पालिका ले जमीन की चार दिवारी करके कब्जा कर लिया था। लेकिन खेत मालिकों ने इस जमीन के चारों तरफ प्लॉटिंग कर दी। जिससे गौ आश्रय जाने के लिए कोई रास्ता नहीं बचा था। नगर पालिका की जमीन होने के चलते प्लॉटिंग करने से पहले खेत मालिकों, प्लाट काटने वाले और खरीदारों को अनापत्ति लेना आवश्यक था। लेकिन जमीन के चारों तरफ बिना ...