दरभंगा, नवम्बर 5 -- बिरौल। वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के भाई व महागठबंधन के घटक दल वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी ने गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने अपना समर्थन राजद के बागी प्रत्याशी अफजल अली खान को देने की घोषणा कर दी है। इस बाबत मंगलवार की शाम प्रेस वार्ता कर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि नीतीश व मोदी सरकार को हटाने के लिए अपना बलिदान देकर चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया गया है। महागठबंधन के घटक दलों के बीच हुए निर्णय के मुताबिक वीआईपी के कोटे में गौड़ाबौराम सीट दी गयी। इस निर्णय से पूर्व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ओर से राजद प्रत्याशी अफजल अली खान को सिंबल दे दिया गया था। महागठबंधन के निर्णय के आधार पर वीआईपी का प्रत्याशी संतोष सहनी को बनाकर नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया गया।...