इटावा औरैया, नवम्बर 12 -- फोटो-8 फीता काटकर शुभारम्भ करते प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष विजयप्रताप सिंह चकरनगर। गांव गौहानी मे चल रही सात दिवसीय रास लीला व मेला के दूसरे दिन बुधवार को वृंदा हर्बल पार्क बहेड़ा के संस्थापक व जिलाध्यक्ष प्रधान संघ विजयप्रताप सिंह सेंगर ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम निरंतर चलते रहना चाहिए ऐसे कार्यक्रम से आगे की पीढ़ी भी पुरानी परम्पराओं से जुड़ी रहेगी। रासलीला में दूसरे दिन कलाकारों ने भगवान की माखन चोरी की लीला दिखाई, लीला देख भक्त भाव विभोर हो गए। कमेटी के सदस्य तेजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे गांव के सहयोग से प्रतिवर्ष होता है उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि रासलीला दिन व रात दोनों समय हो रही है आप लोग लीला का आनंद लेने जरूर आयें।फिलहाल बीहड़ी क्षेत्र...