औरैया, अक्टूबर 27 -- अजीतमल, संवाददाता। ग्राम गौहानी कला में चल रही रामलीला में रविवार रात श्रद्धा और आस्था से ओतप्रोत दिव्य प्रसंगों का मनमोहक मंचन किया गया। मंच पर उस पावन क्षण का जीवंत चित्रण हुआ, जब भगवान विष्णु महारानी कौशल्या के समक्ष प्रकट होकर उन्हें अपने अंश रूप में पुत्र के रूप में जन्म लेने का आशीर्वचन देते हैं। इस प्रसंग को देखकर दर्शक भाव-विभोर हो उठे और जयकारों की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके बाद राम जन्म की मंगलमयी झांकी ने रानी कौशल्या की कुटिया को उत्सवस्थल में बदल दिया। गीत-संगीत, नृत्य और पुष्पवर्षा ने उस दृश्य को अलौकिक बना दिया। महर्षि विश्वामित्र द्वारा राम और लक्ष्मण से यज्ञ की रक्षा के लिए आग्रह वाले प्रसंग ने धर्म और कर्तव्य पालन की प्रेरणा दी। रात्रि का चरम दृश्य ताड़का वध की लीला रही। प्रभु राम के धन...