औरैया, अक्टूबर 27 -- अजीतमल, संवाददाता। ग्राम गौहानी कला में चल रही भव्य रामलीला में रविवार की रात अध्यात्म और भक्ति के रंगों से सराबोर रही। मंच पर प्रस्तुत राम-सीता विवाह और लक्ष्मण-परशुराम संवाद की लीला ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। पूरे परिसर में जय श्रीराम के उद्घोष गूंजते रहे और माहौल आध्यात्मिक उल्लास से भर गया। दीपों की उजास में सजी जनकपुर की झांकी देखकर दर्शक तालियां बजाते रहे। प्रभु श्रीराम द्वारा शिवधनुष उठाने और टूटने के प्रसंग पर जनकपुरी में हर्षध्वनि गूंज उठी। इसके बाद सीता स्वयंवर में प्रभु राम को वरण करती दिखाई दीं। पुष्पवर्षा, मंगलगीत और वेद मंत्रों की गूंज ने विवाह प्रसंग को और भी पावन बना दिया। आकर्षक वेशभूषा और कलाकारों की सजीव अदायगी ने दर्शकों को त्रेतायुग की अनुभूति कराई। विवाह प्रसंग के बाद लक्ष्मण-परशुराम संवाद क...