रिषिकेष, नवम्बर 13 -- गौहरीमाफी में पंचायत से सटी नदी-नालों की भूमि पर अवैध रूप से दो बड़े पुलों का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों को बरसात में सुसवा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का पानी आबादी क्षेत्र में घुसने का डर सता रहा है। गौहरीमाफी के पास से बहने वाली सुसवा नदी किनारे दो जगहों पर बड़े पुलों का निर्माण किया जा रहा है। कुछ लोगों द्वारा नदी-नालों और ग्राम पंचायत की भूमि को पाटकर उस पर प्लॉटिंग के लिए पुलों का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों ने मौके पर जाकर पुल निर्माण को लेकर विरोध भी जताया, लेकिन काम नहीं रुका। ग्रामीण स्थानीय शासन-प्रशासन की मिलीभगत से उक्त पुलों के निर्माण का आरोप लगा रहे हैं। स्थानीय निवासियों रुकुम सिंह, राहुल सिंह, सुरेंद्र सिंह, विजय राणा ने उच्च अधिकारियों से इस मामले की जांच करने की मांग की है। वहीं तहसीलदार ...