पीलीभीत, मई 7 -- सौंदर्यीकरण के कई प्रस्तावों को देख चुके गौहनिया तालाब पर मिट्टी डाल कर पटान करने के प्रयास की सूचना पर एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने टीम को भेजा। यहां तालाब के एक हिस्से में पटान करने के लिए डाली गई मिट्टी को तहस नहस कर दिया गया। एसडीएम सदर की कार्यवाही से खलबली मच गई। तहसील प्रशासन को एक सूचना दी गई कि गौहनियां तालाब के पास पट्टे की जमीन के आंवटन के बाद मिट्टी डाल कर यहां भरान कराया जा रहा है। इस पर एसडीएम ने नगर पालिका प्रशासन को जाकनारी देकर अपडेट रिपोर्ट ली। बताया गया कि इस तरह के किसी भी कार्य को अनुमति नहीं दी गई है। तब एसडीएम ने जेसीबी भेज कर डाली गई मिट्टी को तहस नहस करा कर कार्य कराने वालें को हिदायत देकर अंतिम चेतावनी दी। एसडीएम गुप्ता ने बताया कि तालाब में मिट्टी डाले जाने की सूचना मिली थी। सख्ती से हिदायतें जारी की...