पीलीभीत, सितम्बर 10 -- गांव गौहनिया में गलत ढंग से सैकड़ों तालाब का पट्टा किए जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है। बीसलपुर के गांव गौहनिया में सैकड़ों बीघा का तालाब है। पिछले दिनों तालाब के पट्टा की नीलामी की गई। एक सोसायटी के नाम तालाब का पट्टा किया गया। ग्रामीणों ने पट्टा गलत ढंग से किए जाने का आरोप लगाते हुये तहसील कार्यालय अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है। एसडीएम को ज्ञापन देकर पट्टा निरस्त किए जाने की मांग की। धरना देने वालों में प्रेमसागर पटेल, गुल्लू पहलवान, अजय कश्यप, रामचंद्र लाल कश्यप सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हैं। बीसलपुर के गांव गौहनिया में नियमानुसार तालाबों का पट्टा किया गया है। गांव के लोग चाहते हैं कि पट्टा खारिज कर दिया जाए गांव में कोई समिति नहीं थी, इसलिये दूसर...